झांसी। पिछले एक वर्ष से पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा 25 हजार रुपया का इनामिया गैंगस्टर का आरोपी को आज थाना सदर बाजार पुलिस ने मऊरानीपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के मुताबिक थाना नवाबाद से वाहन चोरी के आरोप में जेल गए आरोपी आकाश तोमर निवासी गणेश कॉलोनी करैरा जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश निवासी गैंगस्टर में एक वर्ष से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर एसएसपी झांसी की ओर से पच्चीस हजार का इनाम रखा था। इसकी तलाश में लगी थाना सदर बाजार को सोमवार की सुबह सूचना मिली की गैंगस्टर में फरार चल रहा आरोपी कही भागने की फिराक में मऊरानीपुर तिराहे पर खड़ा है। इस सूचना पर सदर बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को लिखापढ़ी करते हुए जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





