झांसी। अपराध और अपराधियों की रोकथाम के लिए एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत सीपरी थाना पुलिस को देर रात दो दो सफलताएं हाथ लग गई। सीपरी पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान गैंगस्टर के आरोप में फरार चल रहे दस हजार के इनामिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। वही पुलिस टीम ने अपराध करने की फिराक में घूम रहे एक और शातिर को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया।देर रात सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल के नेतृत्व में ग्रास लैंड चौकी प्रभारी अनिल कुमार, कांस्टेबल दीपक जाट, मोहित मिश्रा, कपिल सिंह के साथ ग्वालियर रोड पर गस्त कर रहे थे। तभी करारी ओवर ब्रिज के नीचे एक संदिग्ध दिखाई दिया। जो पुलिस को अपने पास आता देख भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए संदिग्ध ने अपना नाम धीरेंद्र परिहार पुत्र महेश निवासी करारी बताया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोप गैंगस्टर में फरार चल रहा था उस पर झांसी एसएसपी की ओर दस हजार का इनाम घोषित था। वही सीपरी पुलिस ने अम्वाबाय के पास लकारा निवासी कल्लू उर्फ करण को एक 315 बोर का तमंचा सहित दबोच लिया। पुलिस ने दोनो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






