
झांसी। कभी झांसी जनपद में आतंक का पर्याय बने गैंगस्टर गुलशन यादव फिलहाल जेल में है। लेकिन आज भी उसके नाम की दहशत फैलाई जा रही है। अभी हाल ही में एक भाजपा नेता को गैंगस्टर गुलशन यादव के नाम से धमकी भरा पत्र मिला। पत्र ही नहीं भाजपा नेता को विरोधियों से समझौता कराने का दबाव बनाने के लिए ऑन तक ठोक डाला। फिलहाल भाजपा नेता ने इस पत्र के संबंध में कहा कि वह नहीं मानते कि यह पत्र असली है, उन्होंने इसे फर्जी बताते हुए पुलिस में शिकायत नहीं करने की बात कही। साथ ही उन्होंने बताया कि हां एक बार कुछ दिन पूर्व गैंगस्टर गुलशन यादव ने उनके मोबाइल पर फोन करके विपक्षियों से समझौता कराने की बात जरूर कही थी।
आपको बता दे कि शोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है। जिसमें प्रेषक में आगरा जेल में बंद झांसी का गैंगस्टर गुलशन यादव का नाम है। जिसमें भाजपा नेता के लिए लिखा है कि आशीष उपाध्याय तुम विपक्षियों की मदद करना बंद कर दो, सरकारें आती जाती रहती है। अगर तुम विपक्षियों की मदद करोगे तो तुम्हारा भी वही हाल होगा जैसे दो अन्य लोगों का हुआ है। फिलहाल इस संबंध में उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक के डायरेक्टर भाजपा नेता आशीष उपाध्याय ने बताया कि यह पत्र उनके घर पोस्ट होकर आया था लेकिन वह पूरी तरह फर्जी लग रहा है क्योंकि जेल में बंद व्यक्ति पत्र नहीं भेज सकता है, इसलिए उन्होंने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी। लेकिन उन्होंने बताया कि हां तारीख पेशी के दौरान 14 तारीख को गुलशन यादव ने उनके मोबाइल पर फोन करके उसके विपक्षियों से समझौता कराने की बात कहते हुए कहा था कि सरकार आती जाती रहती है, ओर जेल में कितने साल रहूंगा। फिलहाल इस संबंध में भाजपा नेता ने अभी तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा


