झांसी। प्रेमनगर थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 25 हजार के इनामिया बदमाश को दबोच लिया। शुक्रवार को सीओ सदर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेमनगर थाना में अविनाश बनमाली के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था। जिस पर एसएसपी झांसी द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। आज एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत झांसी की प्रेमनगर पुलिस ने गैंगस्टर के फरार आरोपी अविनाश बनमाली को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






