
झांसी। प्रदेश की योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान अपराध से अर्जित की गई संपत्ति को जब्ती करण की कार्यवाही के तहत आज प्रेमनगर थाना पुलिस ने ग्राम प्रधान बलौरा की चार करोड़ कीमत की संपत्ति जब्त कर ली है।मंगलवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में प्रेमनगर थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी ग्राम प्रधान बल्लमपुर बलौर ग्राम प्रधान संतोष राय और उसके भाई अरविंद राय की चार करोड़ कीमत की संपत्ति सहित आवास को सीज कर दिया है। प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने बताया की यह दोनो गैंगस्टर एक्ट के आरोपी है, इनकी पंद्रह स्थानों की संपत्ति चिन्हित की गई थी आज शाम तक सभी जब्त की जाएगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






