झांसी। बिजौली में शंकर जी के मंदिर पर 27 मई से शुरू हो रही श्रीमद भागवत कथा का वाचन श्रीधाम वृन्दावन से आचार्य पंडित रवि कृष्ण गौतम करेंगे।श्रीमद भागवत कथा का आयोजन करा रहे श्रीमती रामाकांती पंडित जयकेश शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया की वह अपने पिता जी की पुण्यतिथि पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन बिजौली स्थित शिव मंदिर में करा रहे है। उन्होंने बताया की कथा का वाचन व्रंदावन धाम से पधारे आचार्य पंडित रवि कृष्ण गौतम करेंगे। उन्होंने बताया की 26 मई को कलश यात्रा, 27 से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन दोपहर तीन बजे से शाम सात बजे तक होगा। 27 से शुरू होने वाली भागवत कथा का विधि विधान पूजन के साथ तीन जून को समापन होगा और विशाल भंडारे का अयोजन किया जायेगा। उन्होंने समस्त बिजौली क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा की ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर भागवत कथा का आशीर्वाद प्राप्त करें।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






