

झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियो की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के प्रेमनगर पुलिस ने देर रात गस्त के दौरान चार शातिर चोरों को दबोच लिया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से लाखों कीमत के सोने चांदी के जेवरात और हजारों की नकदी बरामद कर ली।प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला के निर्देशन में नैनागढ़ चौकी प्रभारी चंद्रशेखर और पुलिया नंबर नौ चौकी प्रभारी देव राज मौर्या पुलिस टीम के साथ देर रात गस्त कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि किसी बरदात को अंजाम देने के लिए चार संदिग्ध युवक नयागांव रोड नहर पुलिया के पास खड़े है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी करते चारों संदिग्धों को दबोच कर उनके कब्जे से डेढ़ लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात और 41 हजार की नकदी सहित एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम सीपरी बाजार के नंदन पुरा गली नंबर पांच निवासी अविनाश, बबीना ब्लॉक किलचवारा निवासी अरविंद, मध्यप्रदेश के जिला ग्वालियर तिघरा रोड निवासी विक्की तथा चौथे ने अपना नाम लालू का चौराहा नगरा निवासी रोहन बताया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चोरों ने तीन जनवरी को रेलवे कॉलोनी और 28 जनवरी को ट्यूब बैल रोड पर हुई चोरी कांड की घटनाओं को अंजाम दिया था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






