Home Uncategorized गणेश उत्सव कविताओं की बहार

गणेश उत्सव कविताओं की बहार

34
0

झाँसी। एलआईसी के पास सिविल लाइन में प्र थमगणेश उत्सव पर जाति निरपेक्ष कवि सम्मेलन आयोजित किया गया इसमें कवियों ने आने भक्ति एवं विभिन्न रसों की कविताएं सुना कर लोगों को आनंदित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता आरिफ शहडोली रहे। अध्यक्षताडॉ कमल किशोर साहू नेकी कवि सम्मेलन में विशिष्ट शिक्षक जगदीश, वीरेंद्र राई मऊरानीपुर वाले, सुनील दत्त गोड,रवि साहू मौजूद रहे। कार्यक्रम में हास्य कवि देवेंद्र नटखट रिपु सूदन नामदेव,अजीज झाँसवी , विनोद साहू डॉक्टर कमल किशोर साहू ने काव्य पाठ किया।कवि सम्मेलन में आशीष मनीष, हर्ष ,मयूर, दीपक कटारे, समीक्षा साहू, नीलू साहू, विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी का आभार कार्यक्रम के संयोजक विनोद साहू ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here