झांसी। उच्च क्वालिटी का फर्नीचर मिलने का एक मात्र स्थान फ्यूचर फर्नीचर शोरूम का आज शुभारंभ हो गया। सदर विधायक रवि शर्मा ने शोरूम का शुभारंभ फीता काट कर और केक काट कर किया। वही अतिथियों में पार्षद आदर्श गुप्ता, नितिन सिंहल उर्फ टीटू, इंतजार बैग आदि उपस्थित रहे। शोरूम के संचालक इसरार बैग ने बताया की उनके यहां उच्च क्वालिटी और नई वैरायटी का फर्नीचर मिलता है। शोरूम झोंकन बाग जेल रोड पर स्थित है। इस दौरान परवीन चौहान, नदीम बैग, अफसर बैग, अरुण गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






