Home उत्तर प्रदेश मात्स्यिकी महाविद्यालय द्वारा अग्रिम पंक्ति प्रदर्शनी कार्यक्रम संपन्न

मात्स्यिकी महाविद्यालय द्वारा अग्रिम पंक्ति प्रदर्शनी कार्यक्रम संपन्न

34
0

झाँसी। रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली – केन्द्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान, मुम्बई के संयुक्त तत्त्वाधान में अनुसूचित जाति उप – योजना (एससी एसपी) के अंतर्गत आज दिनांक 09.04.2024 को अग्रिम पंक्ति प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम में बुंदेलखंड के चार जिलों जैसे झाँसी, ललितपुर, उरई एवं शिवपुरी के कमजोर वर्ग के ३० किसानो को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह, निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. एसएस सिंह एवं अधिष्ठाता मत्स्य डॉ. बिजय कुमार बेहेरा के द्वारा मछली का बीज, खाना, सरसों की खली, चूना, गोबर की खाद, विटामिन, प्रोटीन, मिनरल मिक्सचर एवं अन्य सामग्री मछली पालक किसानों को वितरित किया गया l इस अवसर पर डॉ. नीलेश कुमार, पार्थ सारथी त्रिपाठी, सत्यनारायण परिडा, अजय कुमार राउत, चरन सिंह कुशवाहा, आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here