झांसी। शोशल मीडिया की दुनिया भले ही फोन तक सीमित हो लेकिन इसका गहरा असर मेंटल हेल्थ पर पड़ता है। कई बार लोग परेशान होकर डिप्रेशन का शिकार हो जाते है और आत्महत्या कर लेते है। ऐसा ही मामला प्रकाश में आया जहां एक 12 की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा उसकी सहेलियों ने एक छिपकर वीडियो बनाया और उसे गलत तरीके से शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अपनी बदनामी हों के डर से छात्रा ने आत्महत्या कर ली। मऊरानीपुर के भदरवारा गांव में रहने वाली 12 की छात्रा सोनिया ने गांव में बनी पानी की टंकी में कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण मृतिका की सहेलियों द्वारा एक वीडियो बनाकर उसे गलत तरीके से प्रसारित करने पर बदनामी के डर से बचने के लिए बताया जा रहा। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतिका के पिता ने बताया की एक गांव का युवक उनके घर आया था जिसे उसकी बेटी ने पानी पिलाया था। यह वीडियो गांव की लड़कियों ने बना लिया और उसे गलत तरीके से अपशब्द आरोप लगाकर शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने से उसकी पुत्री को बदनामी का डर सताने लगा और उसने आत्महत्या कर ली।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






