Home उत्तर प्रदेश झांसी में निशुल्क दवा खाने का शुभारंभ

झांसी में निशुल्क दवा खाने का शुभारंभ

22
0

झांसी। जनपद में निशुल्क हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ। बुंदेलखंड में बेरोजगारी और महंगाई के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों की समस्या को देखते हुए निशुल्क परामर्श और उपचार के लिए खुशी पुरा कपूर टेकरी के पास सिबटैन दवा खाना के नाम से हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ में उपस्थित अतिथि साजिद सुलेमानी कुरेशी, डॉक्टर रवि कांत वर्मा, डॉक्टर घनश्याम दास उपस्थित रहे। हॉस्पिटल संचालक सलमान कुरेशी ने बताया की झांसी में आज मुफ्त चिकित्सक केंद्र खोला गया जहां हर तरीके का निरीक्षण निशुल्क किया जाएगा जिसमें बड़े-बड़े डॉक्टर गरीबों की सेवा करने के लिए आगे आए और बिना कोई शुल्क यह परमार केंद्र खोला जाएगा और प्रतिदिन हर एक डॉक्टर मरीजों को दिखेगा जहां गरीब लोग डॉक्टर के पास जाते हैं तो वह डॉक्टर उन गरीब लोगों से 200 और ₹500 हाथ दिखाने के लिए जाते हैं वही कुछ डॉक्टर ऐसे भी हैं जो गरीबों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं ऐसे ही परमारकेंद्रझांसी में खुल गया है जो वह कपूर टेकरी कब्रिस्तान के सामने राजा मेडिकल स्टोर के अंदर खोला जा रहा है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here