Home Uncategorized “नर सेवा नारायण सेवा के तहत विद्यार्थियों को वितरित की निःशुल्क पुस्तके

“नर सेवा नारायण सेवा के तहत विद्यार्थियों को वितरित की निःशुल्क पुस्तके

25
0

झाँसी। समाजसेवी संगठन अक्षय जन सेवा समिति द्वारा “नर सेवा नारायण सेवा” के सूत्र को अपनाते हुए क्यूट एंजेल स्कूल के जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को पुस्तकें और कापियों का निशुल्क वितरण किया गया । इसके उपरांत समिति ने स्कूल परिसर में पर्यावरण का संदेश देकर एक पौधा मां के नाम पर लगाया गया.इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सविता पचौरी ने बताया कि मंच का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाना है। निष्काम भाव से की गई सेवा से आत्म सुख की अनुभूति होती है। यही ईश्वर की सच्ची भक्ति हैउन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा किए गए सेवा कार्य उसे युगो – युगो तक जीवित बनाए रखते हैं। प्रत्येक विकसित समाज सदा ही समाज सेवकों का ऋणी रहता है।समिति अध्यक्ष सविता पचौरी ने कहा बुद्धिमान लोग वो हैं जो खाली समय को अध्ययन व सामाजिक सेवा में व्यतीत करते हैं। समिति जरूरतमंद बच्चों की सेवा करके बच्चों के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दे रहा है। इस अवसर पर संरक्षक पंडित आचार्य मनोज पाठक ,संतोष कुमार, विवेक गोस्वामी , आयुष पचौरी , नमन गोस्वामी , सुहानी पाठ सरिया ,सीमा विश्वकर्मा ,दिनेश कुमार शर्मा, इंजीनियर मयंक श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे. आभार विवेक गोस्वामी ने व्यक्त किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here