झांसी। एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत प्रेमनगर पुलिस ने चार शातिर महिलाओं को चोरी के जेवरात सहित गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रेमनगर पुलिस ने गस्त के दौरान गुलाम गौस खा मार्ग पर संदिग्ध अवस्था में घूम रही चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चारों महिलाओं ने अपने नाम महाराष्ट्र के अशोक नगर निवासी चंदा पत्नी आनंद, आगरा के शाहगंज निवासी निरमा पत्नी शुशील, अनीता पत्नी राजू, रीता पत्नी कन्हैया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात कीमत करीब एक लाख रुपए के बरामद कर लिए है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






