
झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर मैरी रोड पर चार पहिया गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे गाड़ी सवार चालक घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है।जानकारी के मुताबिक बड़ागांव गेट बाहर द्वारिका पुरी कॉलोनी शमशान घाट के पास रहने वाले हरिओम अहिरवार की चार पहिया गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी।


तभी हरिओम का पुत्र अपने साथी के साथ आया और हरिओम से गाड़ी की चाबी मांग कर अपने साथी के साथ बैठ गया। उसके पुत्र ने गाड़ी में चाबी लगाकर स्टार्ट की। तभी एक्सीलेटर पर पैर जाने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार में भागते हुए आगे लगे पेड़ से जा टकराई जिससे हरिओम का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






