Home उत्तर प्रदेश गहरे गड्ढे में भर रहे पानी को रोकने के लिए एक एक...

गहरे गड्ढे में भर रहे पानी को रोकने के लिए एक एक कर चार लोग गिरे, एक की मौत, पुलिस ने तीन को सकुशल बचाया

29
0

झांसी। चिरगांव थाना क्षेत्र के संतरी डेरा में आज सुबह हो रही मूसलाधार बारिश का पानी गड्ढे में भरने से रोकने का प्रयास करने में एक एक कर एक ही परिवार के चार लोग उसमे जा गिरे। गहरे गड्ढे में सांस न मिलने पर वह लोग बेहोश हो गए। इसकी सूचना पर चीख पुकार सुनकर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू करते हुए तीन लोगों को गद्दे से जिंदा बाहर निकाल लिया।

वही एक की मौत हो गई। पुलिस ने गड्ढे से निकले तीनों अचेत अवस्था में अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक आज सुबह चिरगांव पुलिस को सूचना मिली कि संतरी डेरा इलाका में चार लोग गड्ढे में पानी जाने को रोकने का प्रयास करते हुए एक एक कर उसमे गिर गए। जिससे गड्ढे के अंदर आ रही जहरीली गैस से वह लोग बेहोश हो गए। इस सूचना पर चिरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडे सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से रस्सी से बांध कर सभी को बाहर निकाला। जिसमे अंकुश पुत्र मनोज की मौत हो गई। परशुराम, मनोज, तथा एक अचेत अवस्था में थे जिन्हे उपचार के लिए पास के समुदाय केंद्र में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस अगर समय पर रेस्क्यू नही करती तो तीन लोगों की जान को भी खतरा हो सकता था। यह चारों लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here