
झांसी। धोखाधड़ी के आरोप में न्यायालय से जारी तलबी आदेश को न मानने वाले अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने न्यायालय विशेष न्यायाधीश एस सी एस टी कोर्ट से कुर्की नोटिस लेते हुए आज अभियुक्त के मोहल्ले में डुगडुगी पिटवाते हुए कुर्की नोटिस उसके घर पर चस्पा कर दिया है। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर एक माह के अंदर आरोपी न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ तो उसकी संपत्ति कर्क की जाएगी। मंगलवार की सुबह प्रेमनगर थाना की पुलिया नम्बर नौ चौकी पुलिस ने एस सी एस टी न्यायालय के आदेश पर ईसाई टोला ईदगाह निवासी खुर्शीद अंसारी के घर कुर्की नोटिस धारा 82 को चस्पा किया गया। साथ ही क्षेत्र में डुगडुगी पिटवाते गई। चौकी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पर धोखाधड़ी का मामला चल रहा है और वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा है। जिसके चलते आज आरोपी के खिलाफ डुगडुगी पिटवाते हुए नोटिस चस्पा किया गया। अगर समय से न्यायालय में उपस्थित नहीं होगा तो उसकी संपत्ति कुर्क की कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






