झांसी। देर रात कोतवाली थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोच कर उनके कब्जे से चार बाइक, दो बैटरी ओर तमंचा कारतूस बरामद कर लिए। जानकारी के मुताबिक अतुल सोनी और योगेश ने थाना शहर कोतवाली में बाइक चोरी होने की घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाइक चोरी होने की घटना को गंभीरता से लेकर एसएसपी ने खुलासा करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में देर रात चलाए गए अभियान के तहत थाना शहर कोतवाली पुलिस ने बड़ागांव गेट बाहर आरा मशीन निवासी मयंक यादव, मैरी रोड निवासी दीपक कुशवाह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने उनसे गहराई से पूछताछ की तो दोनों ने बाइक ओर बैटरी चोरी की घटनाओं का जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से दो बैटरी ओर चार चोरी की बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने दोनो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश पाल के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपियों पर कई अपराधिक मामले दर्ज है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


