Home उत्तर प्रदेश बेतहाशा बिजली कटौती को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया घेराव

बेतहाशा बिजली कटौती को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया घेराव

31
0

झांसी। शहर में भीषण गर्मी में हो रही बेतहाशा बिजली कटौती से परेशान लोगों की समस्याओं को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों का घेराव करते हुए नगर की विधुत व्यवस्था जल्द से जल्द सुचारू करने की मांग करते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी। सोमवार को पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य अपने समर्थकों के साथ हाई ड्रिल पहुंचे जहां उन्होंने विधुत विभाग अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कार्यालय का घेराव करते हुए अधिकारी से वार्ता करते हुए कहा कि शहर का ऐसा कोई क्षेत्र, मोहल्ला नही है, जहां तीन से चार घंटे बिजली कटौती न हो रही हो। ऐसी भीषण गर्मी में दिन हो या रात अघोषित विद्युत कटौती से आमजन मानस का बुरा हाल हो रहा है। लोगों का दिन का चैन और रात का सुकून छीन लिया गया है। उन्होंने शहर की विधुत व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त कर सुचारू करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर यही हालत रहे तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे। इस दौरान बलवान सिंह यादव, शंभू दयाल कश्यप, इम्तियाज हुसैन, मजहर अली, इंद्रा रायकवार, शफीक मकरानी, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here