Home उत्तर प्रदेश किसानों व फुटपाथ दुकानदारों की समस्या के लिये डी एम से मिले...

किसानों व फुटपाथ दुकानदारों की समस्या के लिये डी एम से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य

22
0

झाँसी। कई- कई दिनों तक इन्तजार के बाद भी किसानों की मूँगफली विक्रय केंद्र पर नही खरीदो जाने व कमीशन के रुप में 1400 से 1600 रुपए की वसूली से आक्रोशीत किसानों का आज सब्र का बांध टूट गया और वह अपनी मूँगग्फली से लदी ट्रालियां लेकर कलेक्ट्रट की और कूच कर गये। इधर किसानों की समस्या को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य भी कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ जिलधिकरी से मिलने पहुंचे। उन्होनें किसानों को डी ए पी के बाद अब यूरिया खाद की किल्लत एंव उप निबंधक सहकारिता की लापरवाही व कमीशनखोरी के कारण उतपन्न मूँगफली की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से वार्ता की । किसानों को समस्या को गम्भीरता के साथ लेते हुये जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को किसानों की मूँगफली की खरीद कराने ट्रालियों के साथ भोजला मण्डी भेजा। उन्होने आश्वस्त किया कि किसानों को मूंगफली का समर्थन मूल्य दिलाया जायेगा। उन्होने यूरिया की किल्लत खत्म करने के बारे में बताया कि विक्रय केंद्रों पर यूरिया की मात्रा बड़ा कर भेजी जा रही है ताकि किसानों को यूरिया आसानी से मिल सकें। इसी दौरान जेल चौराहा पर फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को नगर निगम द्वारा हटाये जाने की समस्या के सम्बंध में अपर जिलाधिकारी व नगर मजिस्ट्रेट से बात की और दुकानदारो की समस्या के समाधान के रुप में सड़क से काफी पीछे हटकर दुकान लगाने पर नगर निगम व दुकानदारों के बीच सहमति कराई गई । प्रतिनिधि मण्डल में कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा,पी सी सी सदस्य राजेन्द्र सिंह यादव, पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, एडवोकेट वैभव बट्टा, अमीर चंद आर्य, शैलेंद्र वर्मा शीलू आदि मौजूद रहें।।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here