झांसी। नेशनल हाइवे 44 पर टनल के कार्य के चलते लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है। जिससे राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा। इस ओर न तो nhai ओर न ही प्रशासन का ध्यान जा रहा। आमजन को जाम से हो रही समस्या की जानकारी मिलने पर पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन झांसी ग्वालियर ओर झांसी शिवपुरी नेशनल हाइवे पर पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि कई किलों मीटर ट्रक और चार पहिया वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ है। जिससे देश के चारों कोने से आने वाले आमजन को संस्थाएं उठानी पड़ रही। इस समस्या का जिम्मेदार पूर्व मंत्री ने nhai ओर निर्माण कार्य करवा रहे ठेकेदारों को बताया है। उन्होंने कहा कि बिना सोच समझ के निर्माण कार्य करने के लिए चारों ओर खुदाई कर दी। रस्ते जाम कर दिए जिसके चलते कई महीनों से यहां जाम लग रहा है। उन्होंने nhai प्रोजेक्ट डायरेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि झांसी ग्वालियर राज निर्माण कार्य के दौरान बरती जा रही लापरवाही से भीषण जाम लग रहा है। स्कूली बच्चे कई घंटों पंद्रह पंद्रह घंटे जाम में फंस रहे, हार्ड पेशेंट, बल्ड प्रेशर का मरीज धूल मिट्टी में भूखे प्यासे तड़प रहे है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि निर्माण कार्य के दौरान योजना बनाकर निर्माण कार्य कराते हुए जाम से मुक्ति दिलाए जाए। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि झांसी ग्वालियर राजमार्ग अपने आप में बहुत बड़ा महत्व रखता है यह मार्ग सीधा देश की राजधानी से जोड़ता है। साथ ही दतिया मां पीतांबरा देवी दर्शन को भी कई राज्यों देशों से लोग आते है और इसी मार्ग से गुजरते है। पिछले कई दिनों से चल रहे निर्माण कार्य के दौरान nhai ओर ठेकदारों ने बिना किसी रूप रेखा बनाए निर्माण कार्य शुरू कर जगह जगह गड्ढे कर दिए जिससे भारी वाहनों का जाम लग रहा साथ ही यह गड्ढे हादसों को आमंत्रण दे रहे है। आए दिन यहां जाम में फंसने के दौरान गद्दों में गिरने या वाहनों के टकराने से लोगों की जान जा रही है। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण राजमार्ग है इस पर नियम विरुद्ध कार्य किया जा रहा जिसे जल्द से बंद कराकर नियमों के मुताबिक निर्माण कार्य कराए जिससे आमजन को दुर्घटनाएं ओर जाम से मुक्ति मिल सके।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


