झांसी। झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे को लेकर पूर्व मंत्री ने कड़ी निन्दा करते पुलिस अधिकारियों से वार्ता का फर्जी मुकदमे को निरस्त कराने की मांग की।शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा पर नवाबाद थाना मे दर्ज किए गए मुकदमे की कड़ी निन्दा की। उन्होंने कहा की पत्रकारों पर इस प्रकार बिना जांच के मुकदमे दर्ज करना गलत है। स्वतंत्र पत्रकारिता पर प्रहार जैसी घटना का करता है फर्जी मुकदमे। उन्होंने तत्काल पुलिस अफसरों से फोन पर वार्ता करते हुए कहा की पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर मुकेश वर्मा को न्याय दिलाया जाए।
रिपोर्ट – राहुल कोष्टा






