झांसी। अधिवक्ता शरीफ फरीद पर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही को उत्पीड़न बताते हुए कार्यवाही निरस्त कराने की मांग को लेकर बात संघ के पूर्व सेकेट्री सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपा।मंगलवार को बार संघ के पूर्व सेकेट्री केपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ताओं और शरीफ फरीद अधिवक्ता की पत्नी ने एसएसपी को दिए ज्ञापन में बताया की अधिवक्ता शरीफ फरीद अपने क्लाइंट की पैरवी कर रहे थे। इसी के चलते साजिशन उन पर राजनेतिक हस्तक्षेप कर मुकदमा दर्ज करा दिया। तभी से वह जेल में है। यही नहीं जैसे ही न्यायालय उनकी जमानत स्वीकृत करता है तत्काल दूसरा मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है। उन्होंने बताया पुलिस से मिलकर विपक्षी अधिवक्ता का लगातार उत्पीड़न करा रहे जो न्याय संगत नहीं है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर अधिवक्ता को न्याय दिलाने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





