
झांसी। गैंग बनाकर अपराध को अंजाम देने के आरोप में गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्यवाही पर जिलाधिकारी के निर्देशन में एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस ओर प्रशासनिक अमला ने पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव की बीस करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है। पुलिस ओर प्रशासनिक टीम ने डुगडुगी पिटवा कर संपत्ति को कुर्क करते हुए चेतावनी बोर्ड लगा दिया है।
शनिवार को सीओ सिटी, प्रशासनिक टीम ने मेडिकल कॉलेज के पीछे करगुवा मन्दिर के पीछे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव की अपराध से अर्जित बीस करोड़ की संपत्ति को आज कुर्क करते हुए उस पर चेतावनी बोर्ड लगा दिया है। आपको बता दे कि समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव पर अभी हाल ही में मोठ थाना में डकैती ओर रंगदारी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मुकदमे में आरोपी पूर्व विधायक अभी पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे है। इस मामले में दो आरोपी अनिल यादव ओर अशोक गोस्वामी जेल जा चुके है। पुलिस ने इसके पूर्व दो दिन पहले गैंगस्टर में वांछित होने पर पूर्व विधायक की गिरफ़्तारी नहीं होने पर उनकी बीस करोड़ 52 लाख की संपत्ति पर कुर्क होने का नोटिस जारी कर दो दिन में हाजिर होने की चेतावनी दी थी। आज पुलिस ओर प्रशासनिक अमला ने करगुवा ओर मून सिटी पहुंच कर संपत्ति कुर्क कर ली है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


