Home उत्तर प्रदेश बिगड़ी विधुत व्यवस्था और चेकिंग के नाम पर हो रहे उत्पीड़न को...

बिगड़ी विधुत व्यवस्था और चेकिंग के नाम पर हो रहे उत्पीड़न को बंद कराने की मांग, धरने पर बैठे पूर्व मंत्री

19
0

झांसी। शहर की लगातार लड़खड़ा रही विधुत व्यवस्था और दुरुस्त करने तथा बिजली चेकिंग के नाम पर हो रहे उत्पीड़न से अक्रोशित पूर्व केंद्रीय मंत्री अपने समर्थकों के साथ जेल भरो आंदोलन की मांग को लेकर मुख्य अभियंता के कार्यालय में धरने पर बैठे। करीब ढाई घंटे चले धरना प्रदर्शन के बाद अफसरों के आश्वाशन समाप्त हो गया। सोमवार को पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य अपने समर्थकों के साथ बिजली विभाग के मुख्य अभियंता के कार्यालय पहुंचे और जमीन पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि लगातार चरमरा रही विधुत व्यवस्था से पूरा आमजन मानस की हालत खराब हो रही है। लोगों का बिजली न आने से स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। वही उन्होंने कहा कि एक तो बिजली नही आ रही ऊपर से ओवर लोड चेकिंग के नाम पर उपभोक्ता का बिजली विभाग उत्पीड़न कर रहा है। उन्होंने कहा कि जनता का उत्पीड़न वरदस्त नही किया जाएगा। जनता की समस्या को लेकर आज हम लोग यहां धरने पर बैठे है अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम जेल भरो आंदोलन यही से शुरू करेंगे। करीब ढाई घंटे चले धरना प्रदर्शन पर विधुत विभाग के अफसरों द्वारा चार दिन में समस्या का समाधान होने का आश्वासन देने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। इस दौरान शंभू सेन, पूर्व पार्षद शफीक मकरानी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here