झांसी। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने अपने समर्थकों के साथ नवाबाद थाना पहुंच कर शिकायती पत्र दिया। पूर्व मंत्री प्रदीप जैन ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की अधिकारी सोफिया कुरैशी पर महू में आयोजित एक सम्मेलन में मंच से अभद्र टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि वीरांगना लक्ष्मी बाई की नगरी से ताल्लुक रखने वाली भारतीय सेना की महिला अफसर सोफिया कुरैशी के खिलाफ भाजपा के मंत्री ने अभद्रता टिपण्डी की है। इसका वह ओर कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है। वही मीडिया के सवाल की मंत्री विजय शाह का आरोप है कि उनके वीडियो को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है। इस पर पूर्व मंत्री ने कहा कि वह मिथ्या झूठ बोल रहे है। वायरल वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा कि मंत्री महिला अफसर के लिए कैसे अपशब्दों का प्रयोग कर रहे है। उन्होंने कहा मंत्री का बयान केवल महिला सैन्य अधिकारी का अपमान नहीं बल्कि भारतीय सेना में जुड़ी हर महिला अधिकारी सैन्य का अपमान है। सभी का मनोबल गिराने ओर छवि धूमिल करने का प्रयास है। उन्होंने बीएनएस की धारा अंतर्गत मंत्री के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






