झांसी। बुंदेलखंड का एक महाविधालय जो राजनीति की पौधशाला भी कहा जाता है। इस विद्यालय में सांसद, मेयर, विधायक से लेकर कई राजनीति करने वाले जनप्रतिनिधियों ने छात्र जीवन गुजारा है। आज इसकी जयंती पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मंत्री प्रदीप जैन पहुंचे और उन्होंने विद्यालय को प्रणाम करते हुए अपनी शोशल साइड पर विद्यालय और छात्र जीवन का परिचय लिखा। वीरांगना लक्ष्मीबाई ,झलकारी बाई , ग़ुलाम गौस खाँ की ऐतिहासिक नगरी झाँसी है जहाँ पर माँ सरस्वती का पावन मंदिर बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज जिसमें मैंने अपना राजनीतिक सफ़र प्रारंभ किया ,छात्र संघ के अनेक चुनाव भी लड़े ।और विधायक से सांसद तक के सफ़र में इस महाविद्यालय की माटी से अनेक बार मुझ जैसे साधारण छात्र ,जिस पर कोई धनबल -बाहुबल और जाति बल नहीं था केवल अपने साथ पढ़े छात्रों का बल था को सफलता मिली ।आज उसकी हीरक जयंती पर मैं इस पवित्र मंदिर को प्रणाम करता हूँ जिसकी प्रेरणा से बुंदेल खंड के गौरव शाली क्षेत्र में अनेक कार्य करने का अवसर मिला । इस पावन मंदिर से अकेला मुझे ही नहीं, बल्कि दर्जनों साथियों को राजनीति की मुख्यधारा में आकर सेवा करने का मौक़ा मिला।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






