झांसी। पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने अपर नगर आयुक्त से मिल कर रेहड़ी पटरी दुकानदारों की समस्याएं उठायीं। उन्हें बताया कि अगर इनको पटरी से हटाया जाता है तो इनकी जीविका अर्जन का साधन समाप्त हो जायेगा। प्रदीप जैन ने अपर नगर आयुक्त से कहा कि यह पूर्व में तय किया जा चुका है कि रेहडी पटरी दुकानदारों को उनके स्थान से हटा कर जिला अस्पताल के पास दो गुणा दो मीटर की दुकानों का आंवटन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनावों से पहले इनको दुकानें दे दी जाएं तो उचित होगा। इस पर अपर नगर आयुक्त ने कहा कि रेहड़ी पटरी दुकानदारों को उनके स्थान से हटाने के बाद जल्द ही दुकानें दिये जाने का प्रयास किया जा रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






