झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दीक्षित का बाग में पूर्व पार्षद के सर पर विपक्षियों ने शराब की बोतल से हमला कर दिया। सर में बोतल लगने से वह लहू लुहान हो गया है। घायल को परिजन उपचार के लिए अस्पताल ले गए।शहर कोतवाली क्षेत्र के पानी वाली धर्मशाला के पास रहने वाले वार्ड नंबर 56 के पूर्व पार्षद अनिल सोनी के सर पर कुछ लोगों ने शराब की बोतल मार दी। बोतल लगने से वह लहू लुहान हो गया। अनिल सोनी के चाचा रानू सोनी ने आरोप लगाते हुए बताया कि अनिल सोनी आज शाम को अपने चाचा की दुकान पर दीक्षित बाग गया था। जहां कुछ लोगों से विवाद हो गया। जिसके चलते उन्होंने अनिल सोनी पर शराब की बोतल से सर पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। घायल को परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






