झांसी। रविवार को ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की संगोष्ठी रानी झांसी पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रेमा कुंज वाटिका में गाज़ीपुर से आए वरिष्ठ डीलर विनीत जायसवाल की अध्यक्षता में दो सत्रों में सम्पन्न हुई।बैठक का प्रारम्भ रानी झांसी पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह सेंगर के ओजस्वी भाषण से हुआ।तत्पश्चात बैठक में देश भर के डीलरों की समस्याओं की आवाज़ उठाने और उन्हें दूर करने के लिए आल इंडिया पेट्रोलियम डीलर वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया गया । और चंदौली से आए हुए पूर्व सैन्य कर्मी डीलर बाजारी सिंह को सर्व सहमति से उसका अध्यक्ष, श्रीकांतमंडी त्रिपाठी को महामंत्री और विनीत जायसवाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।बैठक के दूसरे सत्र में उत्तर प्रदेश भर के डीलरों को संगठित करने के लिए उत्तर प्रदेश पेट्रोल डीलर वेलफेयर एसोसिएशन का भी गठन किया गया जिसके अध्यक्ष के तौर पर रानी झांसी पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह सेंगर का चयन किया गया तथा लखनऊ से आए हुए डीलर विवेक को महामंत्री नियुक्त किया गया।तत्पश्चात एक ओपन सेशन का आयोजन किया गया जिसमें देश भर से आए डीलरों के द्वारा फेस की जा रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं को उठाया गया ।कांफ्रेंस में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि डीलर समस्याओं को दूर करने के लिए,डीलर कमीशन में वृद्धि के लिए सरकार के समक्ष गांधी वादी तरीके से आवेदन करने से शुरुआत की जायेगी। और आवश्यक होने पर आंदोलनात्मक रणनीति भी अपनाई जाएगी और नो सप्लाई नो सेल, हड़ताल की भी घोषणा की जायेगी।बैठक में आगामी बैठक लखनऊ में करने की घोषणा की गई।कांफ्रेंस में विभिन्न स्थानों से आए निम्न पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे । बाजारी सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, बलवान सिंह, प्रशान्त गुप्ता, अरविंद चौहान, मनोज बाजोरिया, सुभाष सक्सेना, राजीव रिछारिया, अरुण अग्रवाल , प्रभाकर चंदेल, श्रीकांत मणि त्रिपाठी, आदि उपस्थित रहे।संचालन अरविंद सिंह चौहान ने किया।सभा के अन्त में बलवान सिंह यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






