श्रावणमास के उपलक्ष्य में झांसी में आयोजित प्रदर्शनी का आज शुभारंभ हो गया। इस प्रदर्शनी को दुबई की टीम जय मां कैला द्वारा आयोजित की जा रही। मंगलवार को प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ हुआ। प्रदर्शनी शुभारंभ के दौरान विधि विधान से भगवान गणेश की पंडित रवि मिश्रा द्वारा पूजा अर्चना की गई। इस दौरान संचालक पंकज भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी दुबई की कंपनी द्वारा देश के कई बड़े शहरों नोएडा, आगरा, दिल्ली, ग्वालियर आदि शहरों में प्रदर्शनी लगाई है। इस बार झांसी में प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में जंपिंग अस्सी फीट की, सुनामी झूला, भूत बंगला, कश्मीर का नजारा आपको झांसी में पहली बार मिलेगा। इस दौरान मेला संचालक जय राजन, कमल सहगल आदि उपस्थित रहे






