झांसी। भारत सरकार द्वारा अनुमति पर भारत के इतिहास में पहली बार ओ.बी.डी=2 में तीन गाड़िया लॉन्च की है। जो ग्राहकों को राइडिंग का नया बेहतर अनुभव देगा। गुरुवार को सीपरी बाजार क्षेत्र में शिवपुरी रोड स्थित मां अम्बे होंडा शोरूम पर होंडा कंपनी के जोनल इंचार्ज बृजेश कुमार उपाध्याय ने तीन नई गाड़ियों का शुभारंभ करते हुए बताया कि पूरे भारत में होंडा कंपनी एक ऐसी कंपनी है जिसने पहली बार एसपी वन ओ बी डी=2 बी लॉन्च की है। इससे पहले ए मॉडल आता था। 125 एक्टिवा, 110 सीसी का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इसमें टी एफ टी मीटर, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, फ्यूल को बचाने के लिए आईडल स्टॉप सिस्टम है। उन्होंने कहा कि यह लॉन्च हुई गाड़िया जो ग्राहकों को राइडिंग का नया बेहतर अनुभव देगा। इस दौरान मां अम्बे होंडा एजेंसी के संचालक ग्रीस मिश्रा, कन्हैया लाल मिश्रा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






