Home उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड में पहली बार ड्रेगन, ब्रेक डांस जैसे झूलों का आनंद ले...

बुंदेलखंड में पहली बार ड्रेगन, ब्रेक डांस जैसे झूलों का आनंद ले सबसे कम दामों में परिवार के साथ

28
0

झांसी। बुंदेलखंड में पहली बार बुंदेलखंड वासियों के लिए सबसे कम दामों में ड्रेगन, ब्रेक डांस और रेंजर जैसे झूले शीतकालीन उत्सव मेला में मात्र पचास रुपए में। खुशीपुरा बी आई सी स्कूल ग्राउंड में 9 दिसंबर से 15 जनवरी तक के लिए शीतकालीन उत्सव मेला झांसी ड्रीम सिटी कॉर्निवाल ने बुंदेलखंड वासियों का खास ध्यान रखते हुए कीमती झूले रेंजर, ड्रेगन, ब्रेक डांस और नाव जैसे बड़े बड़े झूले जिसकी कीमत सुन आम व्यक्ति अपने परिवार का सपना पूरा नहीं कर पाता और पैर पीछे खींच लेता है। ऐसे में इस उत्सव मेला में ऐसे कीमती झूलों की कीमत मात्र पचास रुपए ओर बच्चों का मात्र तीस रुपए कीमत रखी गई है। मेला संचालक वीरेंद्र राय, पार्टनर अशोक नगरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में बुंदेलखंड के लोगों का ओर व्यापारियों का खास ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि दुकानों की कीमत भी मात्र तीस हजार रुपए से ज्यादा नहीं है, साथ ही मेले का लुफ्त लेने वालों के लिए भी यह सबसे सस्ता मेला है। उन्होंने कहा कि बड़े बड़े झूले में पचास रुपए से ज्यादा किसी का टिकट नहीं साथ ही उन्होंने कहा कि इस मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए लंदन ब्रिज, जंगल लव, सहित कई खूबसूरत चीजें सेल्फी प्वाइंट बनाए गए है। साथ ही भूत बंगला, लिबर्टी ऑफ स्टेच्यू, कुतुब मीनार आदि आकर्षण का केंद्र है। उन्होंने कहा कि इससे सस्ता मेला का लुफ्त कही नहीं मिलेगा। मेले की एंट्री फीस तीस रुपए प्रति व्यक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि इस मेले में हमने व्यापारियों का भी खासा ध्यान रखा है व्यापारियों को मात्र तीस हजार कीमत तक की दुकान उपलब्ध कराई गई है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here