Home उत्तर प्रदेश आजादी के बाद पहली बार अम्बावाय में इंटर कॉलेज को मिली मान्यता

आजादी के बाद पहली बार अम्बावाय में इंटर कॉलेज को मिली मान्यता

28
0

झांसी। जनपद का अम्वा बाय गांव जिसमे पच्चीस से तीस गांव आते है। यहां आजादी के बाद से आज तक कोई इंटर कॉलेज नही था। यहां के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए कोषो दूर तक झांसी शहर आना पड़ता था। ग्रामीणों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए गांधी ग्रुप ऑफ इनसिट्यू के चेयर मैन एसके साहू ने प्रयास करते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से गांधी संस्कृति पब्लिक स्कूल 9 ओर 12 इंटर तक आर्ट साइंस की मान्यता प्राप्त की। यह जानकारी शनिवार को आयोजित की गई प्रेस कांफ्रेंस में इंजीनियर कोलेज की निदेशक जयश्री साहू ने दी। उन्होंने बताया की अम्वाबाय स्थित गांधी संस्कृति पब्लिक स्कूल में स्मार्ट क्लासेस, व मॉर्डन टेक्नोलोजी से पढ़ाई कराई जा रही है। उनका प्रयास रहेगा की गांव का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे साथ ही उन्होंने कहा की यहां पढ़ने वाले हर छात्र छात्राओं को छात्रवृति भी दिलाने प्रावधान है। इस मौके पर एसके साहू,राहुल राजपूत, रश्मि भटनागर, जूली शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here