Home उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स की इकाई के स्थापन हेतु सम्बंधित विभाग समय से जारी करें...

इन्वेस्टर्स की इकाई के स्थापन हेतु सम्बंधित विभाग समय से जारी करें एनओसी : जिलाधिकारी सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति – 2022 जनपद के इन्वेस्टर्स के लिए बेहद लाभप्रद, उद्यमी आगे आए

21
0

झांसी। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में जिला स्तरीय एमओयू क्रियान्वयन इकाई एंव व्यापार बंधु समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश भारत का सबसे आकर्षक निवेश गंतव्य बनकर उभरा है। राज्य सरकार त्वरित एवं पारदर्शी निवेश-वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम प्रगतिशील उद्यमों का स्वागत करते हैं और उनकी विकास यात्रा में भागीदार बनने का संकल्प लेते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर इकानॉमी बनाए जाने के लक्ष्य के लिए जारी प्रयासों में अधिकारी संवेदनशील होकर तेजी लाएं। उन्होंने कहा प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकाॅनमी बनाए जाने के लिए जनपद झाँसी में असीम संभावनाएं है, यहां दक्ष और कुशल जनशक्ति की उपलब्ध है, जिसका निवेशक उपयोग कर बुन्देलखण्ड को एक समृद्ध- खुशहाल और पूर्ण विकसित क्षेत्र बनाया जा सकता है। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार बुंदेलखंड क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने हेतु तत्परता से कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में बुंदेलखंड के निवेशकों द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया है। जनपद में अब तक 85 इकाइयों द्वारा कॉमर्शियल प्रोडक्शन प्रारम्भ किया जा चुका है, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष इकाइयों में भी जल्द प्रोडक्शन प्रारंभ करने हेतु संबंधित निवेशकों से व्यक्तिगत संपर्क करते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाये, इसके साथ ही उद्योग स्थापन हेतु समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जब सभी इकाइयों में कॉमर्शियल प्रोडक्शन प्रारंभ हो जाएगा तो बुंदेलखंड में आर्थिक विकास में नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने वाले निवेशकों का पूर्ण रूप से संबंधित विभागीय अधिकारी टीम भावना के साथ अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करना करें ताकि इकाई स्थापन होने में कहीं कोई अड़चन न आने पाए। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिक से अधिक एमओयू को धरातल पर उतारने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा कि एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए प्रत्येक निवेशक से संबंधित विभागीय अधिकारी व्यक्तिगत रूप से निरंतर संवाद बनाए रखें और आवश्यकता के अनुसार इकाई स्थापित करने हेतु भूमि और समय से एनओसी उपलब्ध कराएं। उन्होंने एनओसी जारी करने पर हीलाहवाली करने वाले अधिकारियों को ताकीद करते हुए कहा की समय से एनओसी जारी करना सुनिश्चित करें अन्यथा विलंब करने पर होगी कार्यवाही। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग निवेशकों के साथ सामंजस और संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं का तत्परता से निस्तारण सुनिश्चित कराएं। जनपद स्तरीय एमओयू क्रियान्वयन इकाई की बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित विभिन्न विभागीय अधिकारियों से कहा कि निवेशकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने बुनियादी ढांचे को और बेहतर बनाने के लिए हर सेक्टर में तेजी से काम किए जाने के निर्देश दिए‌। उन्होंने बैठक में जीबीसी रेडी एक-एक इकाइयों तथा उपस्थित एक-एक इन्वेस्टर से संवाद स्थापित किया और इकाई के स्थापन हेतु आने वाली समस्याओं की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इन्वेस्टर्स की समस्याओं को प्राथमिकता एवं समय अन्तर्गत निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि उद्योग स्थापन में निरंतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, विद्युत सप्लाई न मिलने के कारण कारखाने में उत्पादन संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यदि इकाइयों को पर्याप्त विद्युत सप्लाई की जाए तो बुन्देलखण्ड की दिशा और दशा में गुणात्मक बदलाव बदलाव आएगा। जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान शासन स्तर से हस्ताक्षरित हुए एमओयू के क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान कहा कि जनपद में इन्वेस्टर्स फ्रेंडली माहौल का अधिक से अधिक उद्यमी लाभ उठाना सुनिश्चित करें। नए उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों को नई उद्योग नीति के तहत शासन द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं की अथवा छूट संबंधित जानकारी मुहैया कराना सुनिश्चित किया जाए ताकि अधिक से अधिक उद्यमी क्षेत्र की ओर आकर्षित हों। उन्होंने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति नीति-2022 का जनपद में व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने के भी निर्देश दिए, इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित उद्यमियों को प्रोत्साहन नीति का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु जनपद में तकनीक की उन्नयन योजना संचालित की गई है, इसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत अंतर् निदेशालय स्तर से जनपद झांसी हेतु 40 का लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिसके अंतर्गत सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों में तीन वर्ष या उससे अधिक वर्षों से संचालित इकाइयों में पुरानी मशीनों को उच्चीकृत तकनीक के अपग्रेडेशन हेतु इच्छुक द्वारा योजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन www.msme.up.gov.in करें। बैठक में एमओयू हस्ताक्षरित उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा नीति 2022 के अंतर्गत यूपिनेडा पोर्टल पर भूमि की मांग के सम्बन्ध मे0 पीताम्बरा ग्रीन एन्वायरो वेंचर्स द्वारा बायो मास कोल ब्रिकेट्स निर्माण हेतु एएमयू पर विस्तृत चर्चा हुए निर्धारित भूमि प्राप्त करने के संबंध में उप जिलाधिकारी मोंठ से वार्ता करने की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को उक्त प्रकरण के समाधान हेतु निर्देश दिए। बैठक में उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति- 2022 में हस्ताक्षरित इकाई मे0 त्रिजल फार्म गढ़मऊ झाँसी के निवेशक श्री कर्नल जेपी शर्मा (सेवानिर्वृत्त) द्वारा बताया गया कि इकाई के क्रियान्वयन हेतु इकाई की पहुँच मार्ग को स्वयं सुंदरीकरण कराए जाने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति की आवश्यकता है जिलाधिकारी ने तत्काल टीम गठित कर जॉइंट सर्वे किए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल, पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रोली गुप्ता, अशोक आनंदानी, अध्यक्ष उ0प्र0 व्यापार मंडल संजय पटवारी, समर्थ दीक्षित आशी हेल्थ टैक, अमित सिंह, मनमोहन गेड़ा, पुनीत अग्रवाल, संतोष कुमार साहू सहित अन्य उद्यमी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here