Home उत्तर प्रदेश क्षतिग्रस्त तारों, पुराने विद्युत पोल तथा मरम्मत योग्य विद्युत उपकरणों की सूचना/शिकायत...

क्षतिग्रस्त तारों, पुराने विद्युत पोल तथा मरम्मत योग्य विद्युत उपकरणों की सूचना/शिकायत विधुत विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1912 पर कराएं दर्ज

23
0

झांसी। आज मंडलायुक्त झांसी विमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में मानसून में जल प्रबंधन की तैयारियों के संबंध में सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ आवश्यक समीक्षा बैठक नवीन आयुक्त सभागार में आयोजित की गई। बैठक में आयुक्त द्वारा मंडल क्षेत्र में मानसून के दौरान वर्षा जल प्रबंधन हेतु संबंधित विभागों द्वारा तैयार कार्ययोजना की जानकारी ली गई। सिंचाई विभाग की समीक्षा में आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी बांधों पर तकनीकी रूप से कुशल अधिकारी एवं कर्मचारियों को तैनात करें, जो बांधों में जल का स्तर बढ़ने पर कुशलता के साथ निरंतर बिना किसी विलंब के बांध से पानी का निष्कासन कर सकें। विभागीय अधिकारी क्रमिक रूप से बांधों से मानक के अनुरूप पानी की निकासी करें एवं पानी के निकासी की पूर्व सूचना बांध के आस पास निवासरत लोगों को अलार्म सिस्टम के माध्यम से उपलब्ध कराए, जिससे बांध के आसपास के क्षेत्र में जल भराव एवं बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर आवश्यक संसाधन एवं उपाय पूर्ण किए जा सकें। वर्षा जल प्रबंधन हेतु आयुक्त ने विद्युत विभाग की समीक्षा के अंतर्गत उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बारिश के मौसम में बिजली के करंट से होने वाली अप्रिय घटनाओं पर नियंत्रण हेतु विद्युत विभाग के अधिकारी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी सार्वजनिक स्थलों पर चेतावनी संबंधी जानकारी प्रसारित करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में बिजली से होने वाली आकस्मिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारी विद्युत विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1912 का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराएं, जिससे किसी भी स्थान पर क्षतिग्रस्त तारों, पुराने विद्युत पोल तथा मरम्मत योग्य विद्युत उपकरणों से होने वाली दुर्घटनाओं की पूर्व सूचना/शिकायत सभ्रांत महानुभावों द्वारा संबंधित हेल्पलाइन नम्बर पर दर्ज कराई जा सकें। इसके साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को निर्देश दिए की क्षेत्र में तैनात सहायक अभियंताओं से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त कर आख्या उपलब्ध कराएं कि उनके क्षेत्र में बिजली के करंट से होने वाली अप्रिय घटनाओं के नियंत्रण हेतु पर्याप्त प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं। मंडल क्षेत्र में सफाई व्यवस्था एवं जल भराव की शिकायतों के निराकरण हेतु आयुक्त ने नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में सीवर, नालों एवं जल भराव के स्थलों की नियमित सफाई कराएं। जल भराव की शिकायतों के निस्तारण हेतु नगर पालिका स्तर पर 24×7 एक कंट्रोल रूम की स्थापना कर कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर को प्रचार प्रसार के विभिन्न माध्यमों आमजनमानस में साझा करें। नगर निगम के मुख्य अभियंता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं जिला पंचायत राज अधिकारी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जल भराव की स्थिति होने पर पर्याप्त आपूर्ति के साथ वाटर सक्शन पंप के माध्यम से रोस्टर के अनुरूप पानी की व्यवस्थित निकासी पूर्ण कराएं, किसी भी स्थान से जल भराव की शिकायतें प्राप्त होने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी। नगर निगम की समीक्षा के अंतर्गत आयुक्त महोदय ने अधिशासी अभियंता नगर निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि पहूच नदी एवं नगर क्षेत्र में स्थित अन्य नदियों की योजनाबद्ध तरीके से साफ सफाई हेतु सुनियोजित कार्ययोजना 15 दिवस के भीतर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि नगर निगम एवं नगर पालिका के अधिकारी अपने क्षेत्र में स्थापित सभी सीवरों एवं नालों की सफाई कराएं, इसके साथ ही सरकारी नालों पर फैले अतिक्रमण को प्राथमिकता के साथ हटाएं। संचारी रोग नियंत्रण अभियान की प्रगति की समीक्षा के अंतर्गत आयुक्त ने निर्देश दिए कि संक्रमित रोगों की रोकथाम हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में नियमित साफ सफाई, ब्लीचिंग पाउडर, एंटीलार्वा कीटनाशक दवाओं का संवेदनशीलता के साथ छिड़काव करें। इसके साथ ही संचारी रोग, डेंगू, दिमागी बुखार, डायरिया, टायफाइड एवं अन्य संक्रामक रोगों के दुष्प्रभाव, सतर्कता एवं सुरक्षा हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता संदेश पी0एस0 सिस्टम एवं प्रचार प्रसार के अन्य माध्यमों से फैलाएं। बैठक के दौरान संयुक्त विकास आयुक्त ऋषि मुनि उपाध्याय उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या एस0 एन0 त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजीव कुमार, मंडल क्षेत्र के जिला पंचायत राज अधिकारी, नगर पालिका अधिकारी, नगर पंचायत अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here