Home उत्तर प्रदेश फुटफाथी पटरी दुकानदारों ने नगर निगम में किया प्रदर्शन

फुटफाथी पटरी दुकानदारों ने नगर निगम में किया प्रदर्शन

19
0

झांसी। सीपरी ओवर ब्रिज के नीचे स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत नीलम की जा रही दुकानों में पूर्व में व्यापार कर रहे फुटफथी दुकानदारों को प्राथमिकता दिए जाने को लेकर नगर निगम में प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा।शनिवार को फुटपाथी पटरी दुकानदार संगठित मंडल के तत्वावधान में अध्यक्ष अवध शरण सोनी के नेतृव में फुटफाठी दुकानदारों ने नगर निगम में प्रदर्शन करते हुए महापौर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान दुकानदारों ने बताया कि ओवर ब्रिज निर्माण के पूर्व से और वर्तमान में ओवर ब्रिज के नीचे फुटपाथी दुकानदार अपना व्यापार कर जीवन यापन कर रहे है। अभी स्मार्ट सिटी योजना के तहत ओवर ब्रिज के नीचे दुकानों की नीलामी होना है, इसलिए वहां से फुटपाथ व्यापारियों को हटा दिया गया है। जिससे इन व्यापारियों की आजीविका और परिवार का भरण पोषण में परेशानियां आ रही है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि फुटफाथ के दुकानदारों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है, वह नीलामी में भाग नही ले सकते उन्होंने मांग करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत सिपरी ओवर ब्रिज के नीचे दुकानों की हो रही नीलामी में फुटपाथ दुकानदारों को पहले प्राथमिकता दी जाए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here