Home उत्तर प्रदेश फूल एयर कंडीशनर डोर मेट्री ओर वेंकट हॉल का शुभारंभ

फूल एयर कंडीशनर डोर मेट्री ओर वेंकट हॉल का शुभारंभ

24
0

झांसी। पैसे के अभाव में एक मध्यम वर्ग का व्यक्ति अपने परिवार की शादी बड़े ओर आलीशान एयर कंडीशनर हॉल में नहीं कर पाता। उस व्यक्ति का यह सपना एक सपना ही बनकर रह जाता है। लेकिन अब उन सपनों को साकार करने ओर कम दाम में फूल एयर कंडीशनर हॉल में शादी समारोह के लिए नैंसी वेंकट हॉल का शुभारंभ हो गया है। हर वर्ग के परिवार को देखते हुए इसकी कीमत कम रखी गई है। अब हर वर्ग के परिवार का बड़े ओर आलीशान फूल एयर कंडीशनर हॉल में शादी समारोह, शुभ कार्य करने का सपना पूरा होगा। शनिवार को सदर विधायक रवि शर्मा ने सीपरी बाजार स्थित रामेश्वरम टावर में बने फुल एयर कंडीशनर नैंसी बैंकट हॉल का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान व्यापारी नेता संजय पटवारी, व्यापारी नेता विक्की तिवारी रामेश्वरम, व्यापारी नेता संतोष साहू, पार्षद कन्हैया कपूर, पार्षद पति गोकुल दुबे आदि उपस्थित रहे। इस दौरान नैंसी बैंकट हॉल के संचालक सुरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके बैंकेट हॉल में फूल एयर कंडीशनर डोर मेट्री, शादी समारोह, अन्य शुभ कार्यों के लिए तीन मंजिला फूल एयर कंडीशनर हॉल सबसे कम कीमतों पर उपलब्ध है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here