झांसी। समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहयोग से जनपद में एल०ई०डी० वैन के माध्यम से “निपुण भारत मिशन”के अंर्तगत बालिका शिक्षा एवम बालिका सशक्तिकरण हेतु संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवम बेसिक शिक्षा के माध्यम से चलाए जाने वाले कार्यक्रमों के जन जागरूकता अभियान हेतु संचालन प्रत्येक विकासखंड में किया जाएगा , वैन लगातार 30 दिनों तक जनपद के विकास खंडों में घूम घूम कर एल ई डी पर प्रचार प्रसार हेतु बनाए गए कार्यक्रमों को यथा रामलीला निपुण भारत पर आधारित भाषाई दक्षता पर वीडियो फिल्म, सब्जी मंडी गणितीय दक्षता हेतु,ग्राम पंचायत भाषाई दक्षता ,मंदिर भाषायी एवम गणितीय दक्षता हेतु,स्कूल चले हम,बच्चो के चेहरे पर मुस्कान डी बी टी पर आधारित फिल्म ,उड़ान ,उजियारा समावेशी शिक्षा पर आधारित फिल्म,बाल संसद , मिड डे मील इत्यादि पर बनी फिल्मों को प्रस्तुत करेगी ,वैन को शिक्षा भवन कैंपस में बी एस ए नीलम यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बीएस ए नीलम यादव द्वारा समस्त अध्यापकों से अपील की गई है की उपरोक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक जन भागीदारी को सुनिश्चित करे ताकि बालिका शिक्षा से होने वाले लाभों को जन जन तक पहुंचाया जा सके और शत प्रतिशत बालिका शिक्षा एवम शत प्रतिशत उपस्थिति के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके तथा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाया जा सके। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव ,रत्नेश त्रिपाठी ,राजबहदुर सिंह डी सी बालिका शिक्षा ,राजेश समेले एवम अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






