झांसी। रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे की बोगियों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को दबोच कर उनके कब्जे से आठ सौ लीटर डीजल, ड्रम, चार पहिया गाड़ी बरामद कर ली है।जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से रेलवे क्षेत्र से डीजल चोरी की घटनाओं की सूचनाएं लगातार मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कौशिक, शिप्रा, जितेंद्र सिंह, नवीन कुमार सहित रेलवे सुरक्षा बल ने डीजल चोरी करने वाले गैंग के पांच सदस्यों को घेराबंदी कर दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए गैंग के सदस्यों ने अपने नाम धीरेंद्र सिंह परिहार निवासी लकारा, अरविंद परिहार, मधुसूदन, गोविंद सिंह और अखिलेश बताए। टीम ने इनके कब्जे से 72800 रुपए कीमत का डीजल ड्रम और एक चार पहिया गाड़ी बरामद कर ली। टीम ने सभी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






