झांसी। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जुआ घर संचालित कराने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पूछ थाना पुलिस ने पांच जुआरियों को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते दबोच लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 18 हजार से अधिक की नकदी बरामद कर ली है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक पूछ थाना पुलिस ने फतेहपुर स्टेट ट्यूबबेल के पास जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को दबोच लिया। पूछताछ में जुआरियों ने अपने नाम लक्ष्मण, कमलेश यादव, विमलेश, धर्मेंद्र सिंह ओर संतोष बताए। पुलिस ने इनके कब्जे से 18 हजार 790 रुपए ओर एक ताश की गद्दी बरामद कर ली है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






