
झांसी। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में सट्टा म माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सीपरी बाजार पुलिस ने गोविंद पुरी कॉलोनी में एक मकान में छापेमारी कर पांच अंतर्राज्यीय सटोरियों बुकिंग करने वालों को दबोच कर दर्जनों मोबाइल फोन, हजारों की नकदी बरामद कर ली।
सोमवार को सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा को सूचना मिली कि नहर के पास गोविंद पुरी कॉलोनी में सोनाली राय के मकान में ऑन लाइन सट्टा की बुकिंग करने वाले सटोरिया सट्टा की बुकिंग कर रहे है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम मसीहा गंज चौकी प्रभारी निखिल, कांस्टेबल धारा सिंह सहित पुलिस के साथ छापेमारी कर महोबा निवासी बृजेश विश्वकर्मा, मध्यप्रदेश के जिला दतिया बॉबी उर्फ विवेक, रोहित साहू, आदित्य ठाकुर ओर महोबा के श्रीनगर निवासी राहुल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से 13 कीमती मोबाइल फोन, आधा दर्जन एंड्रॉयड मोबाइल फोन, बैंक पास बुक, एटीएम कार्ड, सहित 44 हजार की नकदी बरामद कर सभी को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


