झांसी। रक्सा थाना पुलिस ने राशन विक्रेता सहित पांच लोगों को हार जीत की बाजी लगाते हुए गिरफ्तार कर हजारों की नकदी और ताश की गद्दी बरामद कर ली।एसएसपी राजेश एस के निर्देशन मे जुआ माफियाओं के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत रक्सा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्खर ओर उनकी टीम ने ग्राम कोट खेरा में छापेमारी कर एक पेड़ के नीचे जुआ खेल खेल सरकारी राशन विक्रेता मुकुंद सिंह यादव और उसके साथी इमरत, पुष्पेंद्र राय, उधम सिंह और रामप्रकाश कुशवाह को जुआ खेलते गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से क्तिब आठ हजार की नकदी और एक ताश की गद्दी बरामद कर ली है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



