Home Uncategorized मछली पालन पट्टा शिविर टहरौली में 25 अगस्त को इच्छुक व्यक्ति शिविर...

मछली पालन पट्टा शिविर टहरौली में 25 अगस्त को इच्छुक व्यक्ति शिविर में प्रतिभाग कर योजना का लाभ उठायें

46
0

 

झांसी । उप जिलाधिकारी टहरौली ने संशोधित विज्ञप्ति के अनुसार सूचित किया है कि अब तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम चंदवारी व खलार में निहित तालाब/पोखर के दस वर्षीय मत्स्य पालन की नीलामी आवंटन की कार्यवाही टहरौली तहसील कार्यालय के सभागार में दिनाँक 25 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे से 05 बजे तक आयोजित शिविर में की जायेगी।

उप जिलाधिकारी टहरौली ने यह भी बताया कि 02 हेक्टेयर से बड़े तालाबों की नीलामी/आवंटन की कार्यवाही में नियमावली के अन्तर्गत रजिस्टर्ड समिति द्वारा प्रतिभाग किया जा सकता है। तालाबों की नीलामी/आवंटन यदि उक्त तिथि को नहीं हो पाती है, तो उनकी नीलामी/मत्स्य पालन आवंटन प्रत्येक शुक्रवार को (राजकीय अवकाश को छोडकर) निरन्तर की जायेगी। आवंटन एवं नीलामी सम्बन्धी विस्तृत जानकारी राजस्व विभाग की बेवसाइट bor.up.nic.in पर तथा कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here