Home Uncategorized बीकेडी में विद्यार्थियों को दी गई प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी

बीकेडी में विद्यार्थियों को दी गई प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी

26
0

झांसी। बुंदेलखंड महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत चलाए जा रहे प्राथमिक चिकित्सा कोर्स में सिविल डिफेंस झांसी से विषय विशेषज्ञ घटना नियंत्रण अधिकारी सुश्री प्रगति शर्मा ‘बया’ द्वारा कॉलेज के छात्र छात्राओं को चिकित्सक के आने से पूर्व घायलों या रोगियों को जो सेवाएं दी जाती हैं ऐसी प्राथमिक चिकित्सा के विषय में विस्तार से थ्योरी कली व प्रैक्टिकली समझाया ,सर्वप्रथम विषय विशेषज्ञ द्वारा नागरिक सुरक्षा कोर क्या है ?इसकी स्थापना कब हुई। नागरिक सुरक्षा की 12 सेवाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी, तत्पश्चात प्राथमिक चिकित्सा में ह्यूमन क्रच, हैंड सीट ,फॉर एंड आफ मेथड, सीपीआर, मानव निर्मित स्ट्रक्चर तथा गले में सिक्का फस जाने पर किस विधि से आसानी से सिक्का निकाला जाए, घायलों को सावधानी से सुरक्षित स्थान तक कैसे ले जाया जाए आदि सभी विषयों पर विस्तार से प्रयोगात्मक विधि द्वारा समझाया। इस अवसर के मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके राय ,प्रवक्ता बृजेश मिश्रा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here