Home उत्तर प्रदेश मजदूर और बिल्डिंग मेटेरियल सप्लायरो का लाखों रुपया लेकर भागा फर्म संचालक

मजदूर और बिल्डिंग मेटेरियल सप्लायरो का लाखों रुपया लेकर भागा फर्म संचालक

20
0

झांसी। जनपद में बड़ी बड़ी बिल्डिंग बनाकर रातों रात करोड़ो रुपयों के कमाने का सब्ज बाग दिखाकर एक फर्म संचालक बिल्डिंग मेटेरियर सपलर ओर मजदूरों का करीब पचास लाख से अधिक रुपया लेकर भाग गया। पीड़ितों ने घटना की सूचना पर थाना सीपरी बाजार को दे दी। वही सेंकड़ों मजदूर भी थाने पहुंचे और कार्यवाही की मांग करने लगे। पुलिस ने मजदूरों को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।जानकारी के मुताबिक आज सुबह सेंकड़ों मजदूर थाना सीपरी बाजार पहुंचे और उन्होंने आरोप लगाया की गुरु हरिकृष्ण डिग्री कोलेज के पास स्थित कान्हा केटर्स फर्म ने उनसे कई जगह बिल्डिंग बनाने के दौरान मजदूरी कराई और सभी का पांच पांच में का भुगतान नही दिया और आज रात कार्यालय में ताला लगाकर फर्म संचालक भाग गया। वही बड़ागांव गेट अंदर निवासी पुष्पेंद्र, मसीहा गंज निवासी अर्चना वर्मा, गुमनवारा निवासी महेंद्र साहू ने सीपरी पुलिस को बताया की उनकी मुलाकात शेखर कुशवाह से हुई। शेखर ने उन लोगों को कहा की अपन लोग एक फर्म कान्हा कैटर के नाम रजिस्टर्ड कराकर रियर स्टेट का कारोबार करेंगे जिसमे एक माह में दोगुना रुपया हो जाएगा। सभी लोग उसकी बातों में आ गए और कान्हा केतर के नाम से फर्म रजिस्टर्ड कराकर किसी के दस लाख किसी के बीस लाख रुपया करीब सभी का पचास लाख रुपया लगा था। धीर धीरे कई महीने गुजर गए तो सभी ने अपने रूपये शेखर से मांगे जिस पर सभी में आपस में कहा सुनी हो गई। उन्होंने आरोप लगाया है की गत रात्रि शेखर कार्यालय में ताला लगाकर मजदूरों का और हम सभी लोगों का पचास लाख से अधिक रुपया लेकर भाग गया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here