झांसी। आत्मरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस से मिले असलाह का दुरुपयोग कर शहर में दहशत गर्दी फैलाने के लिए चार पहिया गाड़ी पर बैठ कर फायरिंग करते हुए शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले लिख रहे थे माहौल बदलने वाला है। लेकिन जैसे ही पुलिस ने इस मामले को संज्ञान लिया तो यह दहशत गर्द खुद ही गायब हो गए।जानकारी के मुताबिक झांसी जनपद में शोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे एक युवक चार पहिया गाड़ी पर वोनट पर बैठ कर रात के अंधेरे में लाइसेंसी असलाह से फायरिंग कर रहा है, ओर उसने यह वीडियो अपने अकाउंट से वायरल करते हुए लिखा कि माहौल बदलने वाला है। जैसे ही यह वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने इसे गंभीरता से ले लिया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर इस फायरिंग करने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस का एक्शन मूड देख अब दहशत फैलाने वाला यह युवक लापता हो गया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






