Home आपकी न्यूज़ पुलिया नंबर नौ में एक मकान में रखी आतिशबाजी में विस्फोट, गिरी...

पुलिया नंबर नौ में एक मकान में रखी आतिशबाजी में विस्फोट, गिरी छत ओर दिवाल, युवक घायल

30
0

झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नम्बर नौ में आज दोपहर अचानक एक मकान में विस्फोट होने से मकान की दिवाल ओर छत गिर गई। जिससे एक युवक घायल हो गया। आतिशबाजी में विस्फोट होने की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई। इधर घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। करीब पांच मिनट तक लगातार धमाकों की आवाज से पूरा इलाका हिल गया। जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नम्बर नौ पुलिस चौकी के पीछे निवासी जसोदा का दामाद बेचने के लिए आतिशबाजी लाया था। यहां वह आतिशबाजी अपने घर में ऊपर वाले कमरे में रखे था। बुधवार की दोपहर अचानक जोर का विस्फोट हुआ। जिससे ऊपर के मकान की दिवाल ओर छत गिर गई और जसोदा का पुत्र राम नारायण घायल हो गया। वही आतिशबाजी में विस्फोट से आग लग गई। पांच मिनट तक धमाके होते रहे। आग लगते देख ओर धमाके की तेज आवाज से पूरा इलाका हिल गया। इधर सूचना मिलते ही पुलिस ओर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि आतिशबाजी घायल युवक का बहनोई लेकर आया था। इस घटना में गृहस्थी का सारा सामान की ऊपर वाले कमरे रखा था वह भी जलकर राख हो गया।वही बताया जा रहा कि यह घटना पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर घटी। यह एक बड़ा सवाल की है अवैध आतिशबाजी का भंडार होता रहा ओर पुलिस को भनक तक नहीं लगी। जानकारी मिली है कि जिस घर में घटना हुई वहां दिवाल गिरी है छत पर दरारें पड़ गई।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here