
झांसी। थाना तहरौली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक चार पहिया टाटा सफारी गाड़ी से चोरी की गई छ बकरिया बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक तमंचा पांच जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। वही तीन युवक मौके का लाभ उठाकर भाग गए। भागे गए सभी आरोपी झांसी निवासी है।जानकारी के मुताबिक 30 जून को ग्राम खिल्लीवारी से अज्ञात चोर आधा दर्जन बकरिया चोरी कर ले गए थे। घटना की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। गत रोज तहरौली थाना पुलिस एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी चंदवारी नहर पुलिया के पास एक टाटा सफारी गाड़ी क्रमांक यूपी 32 = 3294 आती दिखाई जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा कर घेराबंदी करते हुए गाड़ी पकड़ ली। जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसके अंदर सवार दो युवक राम मिलन यादव निवासी ग्राम भोजला थाना सीपरी बाजार तथा शोएब निवासी बाहर ओरछा गेट थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर गाड़ी के अंदर से छह चोरी की गई बकरिया बरामद कर ली साथ ही पकड़े गए युवकों के कब्जे से एक तमंचा पांच जिंदा कारतूस बरामद किए। पकड़े गए युवकों के बकरी चोरी का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की उनके तीन साथी अजुड्डम, हसन तथा मुन्ना निवासी कसाई मंडी भाग गए है। वह लोग एक गैंग बनाकर बकरिया चोरी करने का काम करते है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






