झांसी
। झांसी। बड़ाबाजार स्थित वर्तन की दुकान की छत पर चल रहे जनरेटर दोपहर को अचानक फट गया। जिससे आग लग गई। आग छत से तीसरी मंजिल पर बनी दुकान के सामान में लग गई। आग की लपटों को देख बाजार में हड़कंप मच गया। आनन फानन में दुकान संचालक ने फायर बिग्रेड को सूचना देकर आग बुझाई। फिलहाल इस आग जनि की घटना में कितने का नुकसान हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के वैद्यराज मोहल्ला निवासी अनिल नगरिया की बड़ा बाजार में नगरिया किचिन के नाम से वर्तनों की दुकान है। बिजली नहीं आने पर दुकान की तीसरी मंजिल पर रखा जनरेटर चल रहा था। तभी आज दोपहर को अचानक जनरेटर से ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। आज बिजली के तारों के सहारे तीसरी मंजिल की दुकान में जा लगी। आग ने दुकान में रखे समान को जलाकर राख कर दिया। जब तक दुकान से धुआं ओर आग की लपटे बाहर निकली तब तक काफी नुकसान हो चुका था। धुआं का गुबार ओर आग की लपटे देख बाजार में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी में कितना नुकसान हुआ दुकान संचालक ने बताने से इनकार कर दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा



